जिन जगहों की साँस में बाँस बसा है, अखबार और टेलीविजन के जरिए उन जगहों की कैसी तस्वीर तुम्हारे मन में बनती हैं?

भारत में 7 राज्य ऐसे हैं जहां पर बाँस सबसे ज्यादा पाया जाता है। इन राज्यों में लोगों का जीवन ज्यादातर बाँस पर ही निर्भर करता है। इन इलाकों में दूर दूर तक बाँस के बने मकान नजर आते हैं। यह लोग हर चीज में बाँस का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि इनके घर का फर्नीचर भी बाँस की चीजों से बना होता है। बाँस से अलग-अलग प्रकार की टोकरियां बनाकर यह लोग बेचते भी है। कुछ लोगों का तो बाँस का बिजनेस भी होता है। यानी कि इन लोगों का रोजगार बाँस पर ही टिका होता है। इसीलिये कहा जा सकता है कि इन जगहों की साँस ए बाँस बसा है|


1